रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जनवरी। भोले मंदिर, भोले नगर बेलादुला में आगामी माह में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि पर्व के पूजा कार्यक्रम एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों को लेकर मंदिर पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाशिवरात्रि को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से मनाने के लिए विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव और प्रस्ताव रखे। विशेष रूप से रुद्राभिषेक एवं हवन की तैयारियों, श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था, भजन संध्या के आयोजन, मंदिर परिसर की साफ-सफाई तथा समग्र आयोजन के बजट पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। सभी सदस्यों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस बैठक में अजय मिश्रा, दीपक आचार्य, प्रमोद कुमार पंडा, परमेश्वर मालाकार, शेषाचार्य तिवारी, जे.पी. असाटी, सुदर्शन साडू, चंद्रशेखर साहू, जयशंकर कुल्हाड़ा, पंडित सौरभ मिश्रा सहित मंदिर समिति के सदस्यगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर महाशिवरात्रि पर्व को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।


