रायगढ़

मजदूर का रास्ता रोककर नगदी लूटकर फरार
04-Nov-2025 9:19 PM
मजदूर का रास्ता रोककर  नगदी लूटकर फरार

रायगढ़, 4 नवंबर।  रायगढ़ जिले में काम करके घर लौट रहे मजदूर का रास्ता रोककर, डराते धमकाते हुए बदमाशों ने मजदूर की जेब में रखे नगदी रकम लूटकर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार दिलीप राठिया, 31 साल ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 2 नवम्बर को रोजी मजदूरी करने गया था जहां से छुट्टी होने के बाद अपने भतीजा भानु राठिया के साथ मोटर सायकल क्र. सीजी- 13- बी.ई.- 3078 से घर जाने निकले थे। पीडि़त ने बताया की इस दौरान मजदूरी की रकम 3,200 रूपये को अपने शर्ट की जेब में रखा था। रात 8 बजे के आसपास जब वे दर्रीडीपा के पास पहुंचे ही थे की देव कुमार पैंकरा तथा हरेन्द्र पैंकरा दोनों निवासी नेगीपारा, दोनों उनकी मोटर सायकल रुकवा कर उसकी जेब में रखे नगदी रकम 3,200 को लूट कर फरार हो गए।

दोनों आरोपी आदतन बदमाश होने के कारण परिवार में सलाह मशवरा बाद पीडि़त ने कल शाम को पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद घरघोड़ा पुलिस दोनों आरोपी के खिलाफ के खिलाफ धारा 126(2), 304(2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट