रायगढ़
रायगढ़, 4 नवंबर। टीवी बनाकर घर लौट रहा बाइक सवार युवक सडक़ में खड़े ट्रक से टकरा कर घायल हो गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार जुगलाल निषाद ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की उसके बडे भाई का बेटा सुखसागर, 2 नवंबर की रात टीवी डिस्क बनाने जाने के नाम से अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी-13-यु.बी.-7781 में घर से अकेले ही निकला था। इसी बीच रात 9 बजे के आसपास उन्हें फोन से सुचना मिली की बी.एस.एन.एल. आफिस के सामने मुख्य मार्ग पर बिना साईड लाईट जलाये खड़े ट्रक क्र. सीजी-10 ए.एफ.- 0454 से बाइक सवार जा टकराया।
जुगलाल निषाद ने बताया की इस दुर्घटना में सुखसागर निषाद के सिर में गंभीर चोट आने पर उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा ले जाया गया, जहां से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया था, जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर घायल को कल रायपुर रिफर करने पर आर्थिक व्यवस्था की तैयारी करने सुखसागर को वापस घरघोडा लाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में शाम करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई।


