रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 नवंबर। कोतवाली पुलिस ने शहर के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 किलो गांजा (कीमत 36,000) तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि लक्ष्मीपुर निवासी आशा सोनी पति गोविंद सोनी (उम्र 32 वर्ष) अपने घर के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रही है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लक्ष्मीपुर स्थित आरोपी के मकान पर रेड कार्यवाही की गई। तलाशी के दौरान महिला के घर के अंदर से एक-एक किलोग्राम के तीन पैकेट, कुल 3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 36,000 है।
पूछताछ में उसने बताया कि उसे यह गांजा बिक्री हेतु उसके एक परिचित व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराया गया था, जिससे वह मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क करती थी। पुलिस ने आरोपी महिला से अपराध में प्रयुक्त ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत 5,000) भी जब्त किया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपिया के विरुद्ध धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


