रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 नवंबर। धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 30 अक्टूबर को खम्हार रोड चाल्हा मोड़ के पास हुए भीषण सडक़ हादसे के मामले में पुलिस ने विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए नाबालिग कार चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या के तहत कार्यवाही किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार मारुति सुजुकी के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले ललिता मिंज (35 वर्ष) को एवं मोटरसाइकिल सवार अमित किंडो (25 वर्ष) और चालक फकीर मोहन पटेल (33 वर्ष) को भी टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़ कर फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना धरमजयगढ़ पुलिस ने धारा 106(1) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए। जांच में यह तथ्य सामने आया कि हादसे के समय कार चला रही बालिका नाबालिग थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए नाबालिग चालिका को विधि के संघर्षरत बालक के रूप में अभिरक्षा में लिया तथा नाबालिग जानते हुये जान बूझकर घटना कारित हो सकती है नाबालिग को वाहन उपलब्ध कराने वाले घनश्याम महिलाने व अलख राम महिलाने (47 वर्ष, निवासी मिरीगुड़ा, थाना धरमजयगढ़) को भी आरोपी बनाया।
दोनों के विरुद्ध अपराध की धारा को विस्तारित करते हुए धारा 105 बीएनएस (गैर इरादतन हत्या), मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को कल विधिपूर्वक न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।


