रायगढ़

दहेज प्रताडऩा : पति समेत तीन पर एफआईआर
03-Nov-2025 7:40 PM
दहेज प्रताडऩा : पति समेत तीन पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 नवंबर। दहेज में मोटर सायकल नहीं लाने की बात को लेकर एक विवाहित महिला को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस पति समेत तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने बताया की नावापारा टेन्डा निवासी प्रेम कुमार राठिया के साथ 12 मार्च 2023 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ उसका विवाह हुआ था। विवाह के दौरान महिला के पिता ने अपने सामर्थ अनुसार सोना, चांदी के जेवर, पलग, सोफा सेंट ड्रेसिंग टेबल, एलईडी टीव्ही, फ्रीज, कुलर, पंखा, रेंजर सायकल, बर्तन, एवं अन्य सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया था।  महिला ने बताया की विवाह के पश्चात वह अपने ससुराल गई तब  उसके पति प्रेमकुमार राठिया और दादी कमला और चाची सुरेखा उसे दहेज में मोटर सायकल नहीं लाई हो कहकर लड़ाई झगड़ा करते हुए ताना देते थे। साथ ही अपने पिता से मोटर सायकल लाओ कहकर उसका पति उससे गाली गलौज एवं मारपीट भी की।

दवाई खिलाकर करा दिया गर्भपात

महिला ने बताया है की जब वह गर्भवती थी दिसम्बर 2023 में उसके पति, दादी और चाची ने मिलकर उसे जबरन दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया। इस दौरान तबियत बिगडऩे पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। इस बीच पीडि़ता ने अपने पिता को पूरी बात बताई। तब उसके पिता उसे अपने साथ ले गए और उसका इलाज कराया।   पीडि़ता ने बताया की ठीक होने के बाद जब उसने अपने पति को फोन करके लेने आने को कहा तब उसके पति ने कहा कि जब तक तुम्हारे पिता मोटर सायकल नहीं देंगे तब तक तुम्हे लेकर नहीं जाऊंगा और ना ही पत्नी के रूप में अपनाउंगा।

तीन के खिलाफ एफआईआर

बहरहाल महिला की शिकायत के बाद पुलिस उसके पति प्रेम कुमार राठिया, दादी सास कमला बाई एवं चाची सास सुरेखा राठिया के खिलाफ धारा 498 (ए) के तहत अपराध दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट