रायगढ़

एसएसपी संग अफसरों ने पैदल पेट्रोलिंग कर देखी सुरक्षा व्यवस्था
25-Dec-2023 8:15 PM
एसएसपी संग अफसरों ने पैदल पेट्रोलिंग कर देखी सुरक्षा व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 दिसंबर।
आने वाले क्रिसमस पर्व और शहर में हो रहे मड़ई मेला को लेकर शहर में काफी भीड़-भाड़ देखा जा रहा है। ऐसे में शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाका जायजा लेने एसएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों एवं मार्केट एरिया में पैदल पेट्रोलिंग किया गया।

इस दौरान अफसरों ने दुकान के सामान सडक़ पर सामान फैलाकर रखे व्यापारियों को समझाइश दी गई। यातायात व्यवस्था और चौंक चौराहों पर तैनात अधिकारियों को व्यवस्थित यातायात को लेकर वाहनों को सडक़ पर ना खड़े होने देने और तेज हार्न, स्पीडट्रिपल राइडिंग  करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिया गया है। पेट्रोलिंग दौरान अधिकारियों ने नगरवासियों को क्रिसमस की बधाई भी दिये। एसएसपी सदानंद कुमार इस दौरान एसएसपी सदानंद कुमार के साथ एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, एसडीएम गगन शर्मा, टीआई कोतवाली शनिप रात्रे व उनका स्टाफ मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट