रायगढ़
खरसिया-धरमजयगढ़ होकर जशपुर मार्ग अब भी जर्जर
23-Dec-2023 8:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 दिसंबर। खरसिया से धर्मजयगढ़ होकर गुजरने वाली जशपुर मार्ग अब भी जर्जर है। इस रोड को लेकर रायगढ़ जिले के चार कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं। खराब एवं निम्न स्तर निर्माण के कारण इस रोड के निर्माण कार्य बीच में रोक दिया गया था, हालांकि श्रीजी कंपनी का कहना है कि थ्रेसर गिट्टी की अनुपलब्धता निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है।
91 किमी का राजमार्ग श्रीजी कंपनी को 190 करोड़ का ठेका दिया गया और उनके सडक़ पर काम कर रहे रोलर को सीमित डीजल में काम करना पड़ रहा है। रोलर बहुत कम चलाया जा रहा है, जहां-जहां सडक़ थोड़ा बन रहा है। दो दिन में फिर जस का तस बड़े-बड़े गड्ढा बन जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


