रायगढ़
नेशनल स्कूल स्पर्धा में इशमेहर कौर ने लहराया परचम
21-Dec-2023 5:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 21 दिसंबर। ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ छत्तीसगढ़ की दूसरी की छात्रा इशमेहर कौर कतियाल पिता सुरेंद्र सिंह कतियाल और माता अश्विन कौर कतियाल की बेटी ने इंडियन सेंटर फॉर प्लास्टिक्स द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्कूल प्रतियोगिता-2023 में राष्ट्रीय स्तर-प्राथमिक श्रेणी में तीसरा पुरस्कार जीता है। 1 जून से 31 अगस्त के दौरान पर्यावरण (आईसीपीई) के तहत यह स्पर्धा आयोजित की गई थी।
इस प्रायमरी स्तर की अखिल भारतीय स्पर्धा में तीसरा स्थान लेकर इशमेहर कौर ने न केवल अपने विद्यालय तथा रायगढ़ जिले का अपितु छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। छात्रा को मिले सम्मान के बाद जहां उसके माता-पिता अपनी बेटी की इस उपलब्धी से हर्षित हैं, वहीं कतियाल परिवार में हर्ष का माहौल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे