रायगढ़
लोहे का कत्ता लेकर उत्पात मचाने वाला युवक गिरफ्तार
20-Dec-2023 4:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 दिसंबर। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को मोबाइल पर सूचना मिला कि बजरंगपारा निगम कॉलोनी में एक व्यक्ति हाथ में लोहे का धारदार हथियार लेकर मोहल्लेवालों को डरा धमका रहा है।
प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी के हमराह पेट्रोलिंग आरक्षक जितेंद्र दुबे और सत्या यादव को तस्दीक कार्रवाई के लिये बजरंगपारा रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा बजरंगपारा निगम कॉलोनी में जाकर लोहे का कत्ता लेकर लोगों से झगड़ा विवाद करते युवक को पकड़ा गया। युवक ने अपना नाम मुकेश निराला (27) बताया। आरोपी के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 25 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


