रायगढ़

हिन्डाल्को कंपनी के इलेक्ट्रीशियन की मौत पत्नी न्याय के लिए भटकने मजबूर
18-Dec-2023 3:16 PM
हिन्डाल्को कंपनी के इलेक्ट्रीशियन की मौत    पत्नी न्याय के लिए भटकने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 दिसंबर। तमनार क्षेत्र के हिन्डाल्को कम्पनी में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन  की संदिग्ध मौत के बाद पीडि़त पत्नी न्याय पाने के लिये अब भी भटक रही है।

तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम मिलुपारा निवासी प्राथिया खीरकुवर सिदार ने बताया कि उनका पति राजेन्द्र सिंह सिदार हिन्डाल्को कम्पनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था जो कि 15 नवंबर को शाम 4 बजे काम करने के लिए हिन्डाल्को कंपनी गया था, फिर अचानक रात 1 बजे कुछ हिंडाल्को कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा तडफ़ते हुए घायल अवस्था में उसके घर लाया गया और कहा गया शराब पीकर काम करने गया था कहकर छोडक़र चले गए जबकि रामप्रसाद के सीने और पैर पर गंभीर चोट आई थी , तबीयत अधिक गंभीर होने के कारण आनन-फानन में उसकी पत्नी द्वारा हास्पिटल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में राजेंद्र सिंह सिदार की मृत्यु हो गई।

पीडि़ता पत्नी के बताए अनुसार पति रामप्रसाद के बिगड़ती हालात को देखते हुए कंपनी के अधिकारी कर्मचारी से संपर्क किया गया था, परंतु कंपनी प्रबंधन की तरफ से कोई सहयोग या सार्थक जवाब नहीं दिया गया। पीडि़त पत्नी पति की हुई मौत को हत्या का प्रयास करने की साजिश का आरोप कंपनी प्रबंधन पर लगा रही है। स्वास्थ्य विभाग तमनार के पोस्ट मार्टम के रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सीने ट्रक के टायर के निशान पाए गए, जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई। पीडि़ता के तमनार थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुँची परंतु। आज दिनाँक तक तमनार पुलिस ने पीडि़ता के शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है।

 इस संवेदनशील मामले में पुलिस कप्तान को तत्काल संज्ञान लेने की जरूरत है।


अन्य पोस्ट