रायगढ़

लोइंग धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने ली छुट्टी
18-Dec-2023 3:12 PM
लोइंग धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने ली छुट्टी

 प्रभारी का मोबाइल बंद, किसानों की बढ़ी चिंता 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 दिसंबर। धान खरीदी केंद्रों में समिति प्रबंधकों और ऑपरेटरों के स्थानांतरण के बाद से कुछ धान खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों द्वारा संचालित नहीं किए जाने और त्याग पत्र देने के बाद से लोईग और टेंडा नवापारा केंद्रों में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सेवा सहकारी समिति लोईग के सहायक समिति प्रबंधक मनोहर प्रधान का स्थानांतरण टेंडा नवापारा हो गया और वहां का समिति प्रबंधक का ट्रांसफर लोईग में हो गया,ऐसे में मनोहर प्रधान ने कुछ दिन टेंडा नवापारा में काम करने के बाद त्याग पत्र दे दिया जिसके कारण टेंडा नवापारा में धान खरीदी प्रभावित हो गई दूसरी ओर लोइंग में मनोज गुप्ता ने एक हफ्ता कार्य करने के बाद शुक्रवार को बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी ले ली है। अब लोइंग सेवा सहकारी समिति भी राम भरोसे हो गई है। लोइंग धान खरीदी केंद्र के विहित अधिकारी अविनाश कश्यप ने बताया की भातपुर के प्रबंधक श्याम पटेल को लोइंग का प्रभार के लिए आदेश दिया गया है। वह सोमवार को जायेंगे।

भातपूर और लोइंग की दुरी भी बहुत है ऐसे में दोनों जगह का श्याम पटेल द्वारा नहीं की जा सकती। हालांकि श्याम पटेल ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है।

सोमवार को छुट्टी है और मंगलवार को धान बेचने किसानों ने टोकन भी ले लिया है। प्रबंधक विहीन लॉइंग धान खरीदी केंद्र में स्टाफ की कमी तो है ही, हमालों की भी कमी है। धान खरीदी के डेढ़ माह बीत है। कुछ ही किसान धान बेच पाए है। लोइंग सोसायटी बड़ी है। समय की कमी, अव्यस्था के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। जिला प्रशासन को को चाहिए कि स्थानीय व्यक्ति को प्रबंधन का भार दे ताकि वह हेमालो की व्यवस्था के साथ साथ किसानों के साथ तालमेल कर धान खरीदी सुचारू रूप से संपादित हो सके।


अन्य पोस्ट