रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 दिसंबर। गैस कटर से कालरी क्षेत्र में लोहे की एंगल चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोच कर रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार कल एस.ई.सी.एल. छाल के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी रमेश दास महंत द्वारा थाना छाल में 14 दिसंबर की रात्रि छाल उपक्षेत्र में एसईसीएल के बंद पडे सीएचपी में एक व्यक्ति गैस कटर से लोहे के कल पुर्जो को काटते चोरी करते समय त्रिपुरा स्टेट रायफल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़े जाने के सबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
थाना छाल में पकड़े गये आरोपी रवि चौहान पर धारा 379, 511 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर छाल पुलिस द्वारा आरोपी रवि चौहान उम्र 39 साल निवासी बुधवार चैकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) को हिरासत में लिया गया जिससे एक एलपीजी गैस सलेण्डर, एक आक्सीजन सलेंण्डर, एक गैस कटर पाईप जब्त किया गया है। आरोपी रवि को छाल पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।