रायगढ़
प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त, 17 दुकानदारों पर जुर्माना
16-Dec-2023 8:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 दिसंबर। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किये जाने के बाद लगातार अभियान चलाकर शहर में छापेमारी और जुर्माना कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को विभिन्न दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर उसे जब्त किया और उनका चालान काटते हुए दुकान दारों को समझाईश दी गई। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चद्रवंशी के मार्गदर्शन में नगर निगम रायगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के विक्रेताओं एवं व्यवसायियों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान हेमू कालानीचौक से चक्रधर नगरचौक तक 17 विक्रेताओं पर 11700 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक, कैरीबैग व अन्य सामग्री जब्त की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


