रायगढ़

ट्रक की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत
16-Dec-2023 3:19 PM
ट्रक की चपेट में बाइक सवार  युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 दिसंबर।
शुक्रवार की शाम रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में उर्दना मोड में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में उर्दना मोड के पास शुक्रवार की शाम साढ़े 5 बजे बाइक सवार युवक पंकज सिंह उम्र करीब 25 साल रायगढ़ से उर्दना की तरफ जा रहा था। बाइक सवार युवक जब मोड के पास पहुंचा ही था कि अचानक उसके बाइक का संतुलन बिगड़ा और फिर वह बाइक समेत सडक़ में गिर गया जिससे सामने की तरफ से आ रहे ट्रक के पहियों की चपेट में आ गया जिससे अधिक चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि मृतक बाइक सवार युवक बिहार का रहने वाला है और बीते कुछ सालों से रायगढ़ रहकर काम करता था।  
सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए दुर्घटकारी वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

 


अन्य पोस्ट