रायगढ़

27.60 क्विंटल अवैध धान की जब्ती
15-Dec-2023 3:37 PM
27.60 क्विंटल अवैध  धान की जब्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 दिसंबर।
तहसील तमनार के ग्राम-झरना में वासुदेव साव से गुरुवार को 27.60 क्ंिवटल अवैध धान की जब्ती की गई। उक्त जब्ती की कार्रवाई उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति घरघोड़ा के केशनी कंवर द्वारा अवैध मण्डी अधिनियम की धारा के तहत की गई है।

ज्ञात हो कि जिले में 1 नवम्बर से धान खरीदी की शुरूआत की गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले में अन्य राज्यों से अवैध रूप से धान की आवक रोकने एवं कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हुए है। जिसके तहत जिले से लगे अन्य राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी सहित चेक पोस्ट के माध्यम से जांच की जा रही है। 

इसी कड़ी में तहसील तमनार के ग्राम-झरना निवासी वासुदेव साव से धान के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 69 बोरी (भरती-40 किलो ग्राम), मात्रा-27.60 क्विंटल धान जब्ती की कार्रवाई की गई।  


अन्य पोस्ट