रायगढ़
सडक़ पर लाश रखकर चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 दिसंबर। बुधवार की दोपहर घरघोड़ा क्षेत्र के टेरम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिये एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को टेरम के पास चक्काजाम शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम बिजारी निवासी नरेन्द्र यादव (22) अपने साथी कृष्णा मांझी के साथ सब्जी खरीदने घरघोडा जा रहा था। बाईक सवार दोनों युवक दोपहर करीब 1 बजे जब टेरम के पास पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दोनों युवक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे दोनों युवक घर में गिर गए जिसमें नरेन्द्र को काफी अधिक चोटें आई थी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तत्काल घरघोड़ा थाने में दी। जिसके बाद दोनों को पहले घरघोड़ा अस्पताल जहां हालत बिगडऩे पर नरेन्द्र को रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घायल युवक का एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर गुरूवार की शाम चक्काजाम करते हुए आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के साथ-साथ मुआवजा की मांग करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया। इस चक्काजाम से सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा थाना की पुलिस टीम के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को समझाईश दी।


