रायगढ़

एनटीपीसी लारा ने मनाया 11वां स्थापना दिवस
14-Dec-2023 4:10 PM
एनटीपीसी लारा ने मनाया  11वां स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, , 14 दिसंबर।
एनटीपीसी लारा परियोजना में 11वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक दिवाकर कौशिक एवं सभी महाप्रबंधकगण, यूनियन एवं असोशिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिती में केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी।

कर्मचारियों को सम्बोधन करते हुए श्री कौशिक ने कहा एनटीपीसी लारा आधुनिक तकनीक पर आधारित विद्युत परियोजना है, अत: यह प्लांट उच्च दक्षता पर कार्य करता है और देश की विकास के लिए सबसे जरूरी बिजली किफायती दरों पर प्रदान करता है। इस वित्त वर्ष में आजतक एनटीपीसी लारा द्वारा 81.75 प्रतिशत पर 8005 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया है। लारा का प्लांट दक्षता के आधार पर एनटीपीसी का तीसरे सबसे अच्छे दक्षतापूर्ण प्लांट है, और दूसरे सब-क्रिटिकल एवं सुपर-क्रिटिकल प्लांट के मुकाबले 40.6 प्रतिशत ज्यादा है जो की पर्यावरण हितैषी है। इसलिए दूसरे प्लांट के मुकाबले एनटीपीसी लारा बेहद किफायती दरो पर बिजली प्रदान करता है।

एनटीपीसी लारा देश का एक उभरता हुआ बिजली सयन्त्र है। वर्तमान में एनटीपीसी लारा की स्थापित क्षमता है 1600 मेगावाट, बहुत जल्द यहाँ और 1600 मेगावाट क्षमता वर्धन होने जा रहा है। लारा परियोजना से उत्पादित बीजली का आधा हिस्सा छत्तीसगढ़ को प्रदान की जाती है और बाकी आधा बिजली मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन एवं दीव को प्रदान की जाती है। बिजली बनाने की अलावा एनटीपीसी द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सहयोगी ग्रामों, रायगढ़ जिला एवं छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आधारभूत सरंचना की विकास के लिए करोड़ो रुपये की विकास कार्य किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट