रायगढ़

सपरिवार श्याम मंदिर पहुंचे एसएसपी सदानंद
14-Dec-2023 3:38 PM
सपरिवार श्याम मंदिर पहुंचे एसएसपी सदानंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़14 दिसंबर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार बुधवार को सपरिवार संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर पहुंचे। उन्होंने अपने परिवार के साथ श्री श्याम प्रभु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने परिवार सहित जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।  वे श्री श्याम प्रभु की महाआरती में भी सपत्निक हिस्सा लिया। उनके साथ नगर कोतवाल सनिप रात्रे भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्याम मंडल के उपस्थित पदाधिकारियों ने एसएसपी सदानंद कुमार का पुष्पगुच्छ से भावभीना स्वागत किया। उन्होंने जन्माष्टमी मेला सहित श्याम मंडल के सभी आयोजनों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और संस्कृत में श्री श्याम प्रभु की जीवनी का वाचन कर उसका अनुवाद भी किया,

 जिसकी उपस्थित श्याम भक्तों सहित मंडल के पदाधिकारियों ने खूब सराहना की।

 इस अवसर पर श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश चिराग, प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल, आनंद गर्ग, राजेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, शिव थवाईत सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट