रायगढ़

पुलिस की घेराबंदी में वाहन छोड़ भागे तस्कर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 दिसंबर। तिरपाल ढके वाहन अंदर मवेशियों की तस्करी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस को देख तस्कर वाहन छोडक़र भाग गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कृषक मवेशियों को दिगर प्रांत ले जाने वाले पशु तस्करों पर पुलिस निगाह रखे हुए है। विशेष कर थाना धरमजयगढ़, लैलूंगा और चौकी रैरूमाखुर्द पुलिस जिले के बार्डर आसपास के गांव एवं मुख्य मार्ग पर कार्रवाई के लिये मुखबिर सक्रिय कर रखा गया है।
इसी क्रम में मंगलवार को चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ससकोबा जंगल में कुछ लोग लाल रंग के आईचर गाड़ी में कृषक मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भर बगैर दाना पानी क्रूरता पूर्वक झारखंड बूचडख़ाने ले जाया जा रहा है।
मुखबिर सूचना की तस्दीकी और कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ ससकोबा जंगल जाकर तस्करों की घेराबंदी किया गया। जहां पुलिस की घेराबंदी को देखकर आरोपी वाहन छोडक़र भाग गये। वाहन में तिरपाल से ढक कर रखी हुई 21 कृषक मवेशियों को रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा मुक्त कराकर उनके चारा पानी की व्यवस्था किया गया।
चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा वाहन जब्त कर वाहन के चालक और मालिक के विरूद्ध धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में लिया गया है। एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर रैरूमाखुर्द पुलिस लगातार मवेशी तस्करों पर कार्रवाई किया जा रहा है।