रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसंबर। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की ओर से जलप्रदूषण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए थे उसी के तहत निगम प्रशासन द्वारा केलो नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी गई है, ताकि नदी को जलप्रदुषण से मुक्त किया जा सके। इसी क्रम में निगम प्रशासन के द्वारा केलो नदी के किनारे से साफ-सफाई कर दस टै्रक्टर से अधिक कचरा निकाला गया है। केलो नदी को प्रदूषण मुक्त करने शहरवासी लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल वार्ड 47 विजयपुर तालाब से जेसीबी द्वारा मूर्तियों को निकाला गया है विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के समय मूर्ति विसर्जन के लिए शहर के अलग-अलग जोन मे तालाबो को मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हकित किया गया था। कल विजयपुर स्थित तालाब से विशर्जित मूर्तियों को निकाला गया ताकि तालाब की सफाई बनी रहे।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चद्रवंशी शहर की सफाई व्यवस्था पर कड़ी निगारानी रखते हुए निगम के हर वार्ड मे सफाई कर्मचारियों को एक्शन मोड मे रहने तथा सफाई मे किसी तरह की कोताही न बरतने निर्देशित किया है।
वही वार्ड क्रमांक 46 उर्दना के मुख्य बस्ती मार्ग के छोटे बड़े नाला नाली की सफाई की गई नाले को स्लैब हटाकर जाम नाली से मलबा को निकाला गया जिससे पानी का बहाव हो सके। उसी तरह वार्ड क्रमांक 17 के बड़े नाला को भी सफाई पानी के बहाव को सुचारु किया गया। शहर के विभिन्न वार्डों और चौक-चौराहों में डंपिंग पॉइंट एवं अन्य स्थलों से कचरा उठाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। हालांकि निगम प्रशासन की ओर से केलो नदी के किनारों से मलबा निकलवाकर सफाई अभियान की शुरूआत की गई है।
मगर शहर तथा जिले के लोग इस जीवन दायिनी केलो नदी को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त करने की मांग कर रहे हैं।