रायगढ़

पेलमा में रेलवे लाइन का सर्वे करने गई टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा
09-Dec-2023 8:36 PM
पेलमा में रेलवे लाइन का सर्वे करने गई टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा

ग्रामसभा से बिना अनुमति सर्वे का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायगढ़, 9 दिसंबर। एसईसीएल की ठेकेदार कंपनी द्वारा घरघोड़ा क्षेत्र के पेलमा गांव में रेलवे लाईन का सर्वे करने पहुंची दो सदस्यीय टीम को स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम सभा के अनुमति के बगैर सर्वे की बात को लेकर आपत्ति जताते हुए गांव से खदेड़ दिया है।

एसईसीएल की ठेकेदार कंपनी द्धारा रायगढ़ जिले के तमनार तहसील के ग्राम पंचायत पेलमा में रेलवें लाइन का सर्वे करने दो लोगों की टीम पहुंची। इसकी जानकारी  ग्रामीणों को मिली और गांव के लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया और दोनों सर्वे करने बाले को पकडक़र ग्राम सभा में पेश किया गया और पूछताछ किया गया कि ग्राम सभा की अनुमति वन विभाग की अनुमति ली गई, जो नहीं थी। इसके बाद उनके अधिकारियों को बुलाया गया, उनको भी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी। इसके बाद गांव में बिना अनुमति की न घुसने की हिदायत दी गई और छोडऩे पर विचार किया गया।


अन्य पोस्ट