रायगढ़

दुकान से बाहर शेड, निगम ने की कार्रवाई
09-Dec-2023 8:33 PM
दुकान से बाहर शेड, निगम ने की कार्रवाई

रायगढ़, 9 दिसंबर। निगम कमिश्नर के निर्देशानुसार निगम के तोड़ू दस्ता ने अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की है। सुबह तोड़ू दस्ता पुराना शनि मंदिर से संजय कॉम्प्लेक्स श्याम मंदिर तक पहुंचा।यहां दुकानदारों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर शेड निकालने वालों के अतिक्रमण को तोड़ा। पहले इन दुकानदारों को समझाइश दी जा चुकी थी। इसके बाद मुनादी कर सूचना भी दी गई थी। स्वयं से अतिक्रमण हटाने की समझाइश और फिर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। 

इसके बाद भी दुकानदारों ने स्वयं से शेड नहीं हटाया और दुकान के बाहर सामान बढ़ाकर अतिक्रमण कर लिया था। इसी तरह रामनिवास टॉकिज रोड पर भी दुकानदारों ने दुकान के बाहर सडक़ पर सामान निकालकर कब्जा कर और यातायात को बाधित कर दुकानदारी चला रहे थे। इन दुकानदारों पर भी जब्ती की कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट