रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 दिसंबर। पूर्व आईएएस अधिकारी व भाजपा प्रदेश महामंत्री के साथ-साथ अब रायगढ़ से भारी मतों से जीतकर छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचने वाले भाजपा नेता ओपी चौधरी ने झारखण्ड के कांग्रेस नेता व राज्य सभा सदस्य धीरज साहू के घर से बरामद करोड़ों रुपये की नगदी के मामले में कांगे्रस सहित उनके गठबंधन को घेरते हुए कई सवाल किये हैं।
आज रायगढ़ भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर मोदी के पालिसी स्पष्ट हैं न खाउंगा न खाने दूंगा। इस पालिसी के तहत मोदी जी पूरे दस सालों से सरकार चलाते आ रहे हैं और पूरे देश भ्रष्टाचारियों को बेनकाब किया जा रहा है। अभी आपने देखा कि झारखण्ड में धीरज साहू जो कांगे्रस से दो बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड चुके हैं और तीन बार कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के सांसद हैं।
ऐसे व्यक्ति के यहां रेड हुई तो नोट गिनने की मशीन तक खराब हो जा रही है। लगभग तीन सौ करोड़ तक का कैश का आंकड़ा पहुंच चुका है इस तरह से कांगे्रस के लोग पूरे देश को लूटने का काम कर रहे हैं। गांधी परिवार और इंडिया गठबंधन, घमंडिया गठबंधन है। ये दोनों भ्रष्टाचारियों को शह दे रहे हैं।
इसीलिये सांप नेवला मिलकर मोदी जी के खिलाफ लड़ाई लडऩे का प्रयास कर रहे हैं। इसका सबक भारत की जनता आने वाले चुनाव में जरूर सिखायेगी। गांधी परिवार और घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार की वजह से ही एक हुए हैं और ये खुद ही अपने लोगों से भ्रष्टाचार करवाते हैं। अपने नेताओं को एटीएम बनाकर रखते है और इसी कारण से धीरज साहू जैसे प्रकरण सामने आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के आने के बाद मोदी की पालिसी के संबंध में ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माफियाओं की सरकार चल रही थी, जिसका अंत हो चुका है। बहुत जल्द इनके घपले घोटाला का बाहर निकलना मोदी जी के पालिसी न खाउंगा न खाने दूंगा के तहत हुआ है। आगे की मोदी की पालिसी के तहत छत्तीसगढ़ में काम होंगे और जिन्होंने भी घपले घोटाले किये हैं, उनका बख्शा नहीं जाएगा।