रायगढ़

आंगनबाड़ी बना कूड़ादान, बच्चों के स्वास्थ्य को खुली चुनौती!
08-Dec-2023 10:17 PM
आंगनबाड़ी बना कूड़ादान, बच्चों के स्वास्थ्य को खुली चुनौती!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 दिसंबर।
सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत अर्थात नवगठित जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी में बसता लगभग 3 हजार जनसंख्या वाला एक सभ्य ग्राम पंचायत सिंघनपुर -अ, जो कि बीडीसी  क्षेत्र क्रमांक 7 अन्तर्गत आता है। उक्त स्थान में चर्चे का विषय ऐसा है कि स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार वहाँ के आंगनबाड़ी केन्द्र-अ के बाहर पिछले वर्ष या शायद् उससे भी अधिक पूर्व समय से कचरों का ढेर आज पर्यंत तक पाँव पसारे बैठा है। हैरानी की बात ये है कि वहाँ सुध लेने के लिए किसी कर्मठ, योग्य, जागरूक जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जगह पर साप्ताहिक बाजार का चलन भी है जहाँ का कचरा उसी जगह फेंक दिया जाता है जिससे निकलने वाली दुर्गन्ध से राहगीरों का गुजरना तक दूभर हो जाता है, वहीं आंगनबाड़ी के नन्हे बच्चों के स्वास्थ्य पर कैसा असर छोड़ता होगा। यह चिंता का विषय है। गौरतलब है कि आसपास पंचायत भवन, राशन वितरण केन्द्र और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है कहने का तात्पर्य उस सभ्य स्थान में सब है केवल सफाई को छोडक़र। अब देखना होगा की इस खबर के प्रकाशित होनें के कितने दिनों बाद जिम्मेदार लोग जाग पाते हैं।


अन्य पोस्ट