रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 दिसंबर। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम जुनाडीह स्कूल में जाम छलकाते एक प्रधानपाठक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और शराब के नशे में धुत्त प्रधानपाठक को पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बगैर किसी प्रकार की कार्रवाई किये बिना उसे घर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा से लगे ग्राम जुनाडीह के शासकीय प्राथमिक शाला का है, जहां ग्रामीणों के बताए अनुसार स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक धर्मेंद्र भाटिया आदतन शराबी है और सदा नशे में स्कूल आता है। हद तो तब हो गयी जब प्रधानपाठक भाटिया ने स्कूल को ही मधुशाला बना डाला और स्कूल में ही जाम छलकाने लगा इसकी भनक ग्रामीणों को पड़ी तो ग्रामीणों ने स्कूल में दाखिल होकर प्रधानपाठक भाटिया को रंगे हाथों जाम छलकाते पकड़ लिया। इसके बाद नशे में धुत्त भाटिया को ग्रामीणों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सौंप दिया।
बिना कार्रवाई पुलिस ने छोड़ा
इस मामले में बकायदा ग्रामीणों द्वारा 112 बुलाकर स्कूल में शराब पीते मिले शिक्षक को पुलिस को सौंपा पर पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के प्रधान पाठक को यूं ही छोड़ दिया।
शराबी प्रधानपाठक धर्मेंद्र भाटिया द्वारा नशे में स्कूल आने की शिकायत गत नवम्बर में ही जुनाडीह के ग्रामीणों ने लिखित रूप में जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर से की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई नतीजतन आदतन शराबी प्रधानपाठक का हौसला और बढ़ा और आज स्थिति यहां तक आ पहुंची की स्कूल परिसर में जाम छलकाने में भी भाटिया को कोई गुरेज नहीं है।
शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होने से जुनाडीह के ग्रामीण रुष्ट हैं और स्कूल जैसे जगह में वहीं के पदस्थ प्रधानपाठक की नशाखोरी को लेकर अब आंदोलन के मूड में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द शराबी प्रधानपाठक भाटिया को नहीं हटाया गया तो हमे आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।