रायगढ़

दिल्ली में सम्मानित हुए महादेव व संतोष अग्रवाल
01-Dec-2023 2:51 PM
दिल्ली में सम्मानित हुए महादेव  व संतोष अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 दिसंबर।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का राष्ट्रीय अधिवेशन पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित किया गया। इसमें देश-विदेश के साथ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ। रायगढ़ से वरिष्ठ समाजसेवी व गौसेवक महादेव प्रसाद अग्रवाल व सावित्री राइस मिल के संचालक संतोष कुमार अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि अधिवेशन में शिरकत किए। इस दौरान उन्हें अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दिल्ली के ओपी जिंदल आडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन से जुड़े देश-विदेश के डेलीगेट्स के साथ सभी राज्यों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह के साथ रायगढ़ जिलाध्यक्ष कुंजराम प्रधान, खगेश्वर पटेल सहित करीब 80 लोग शामिल हुए। अधिवेशन में रायगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी महादेव प्रसाद अग्रवाल व संतोष कुमार अग्रवाल को विशिष्ट अतिथि बनाया गया था। दोनों विशिष्ट अतिथि को संगठन व समाजसेवा के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए ह्यूमन राइट्स अवार्ड दिए गए। उनके साथ खगेश्वर पटेल, कुंजराम प्रधान सहित छत्तीसगढ़ से गए अन्य सदस्यों को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अधिवेशन के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के कैलेंडर का विमोचन भी अतिथियों के हाथों कराया गया।

 


अन्य पोस्ट