रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 नवंबर। मंगलवार को खरसिया सक्ती रेलवे मार्ग के बीच झाराडीह स्टेशन के पास अज्ञात लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है किसी प्रकार की मृतक के पास आईडी प्रूफ प्राप्त नहीं हुआ है।
रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुम्बई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के झाराडीह रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। इस घटना की जानकारी पुलिस ने मंगवार को दी। खरसिया पुलिस थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शव खरसिया से झाराडीह रेलवे स्टेशन के खम्भा नम्बर 628-1- 628-3 के पास से बरामद किया गया और बाद में इसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल खरसिया भेज दिया गया। उपरोक्त मृतक के संबंध कोई जानकारी या पहचान हो तो खरसिया पुलिस 94791 93213 से पहचान के लिए सम्पर्क कर ले। ताकि पहचान हो जाने पर पुलिस जांच में घटनाक्रम स्पष्ट होगा और परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया जा सके।