रायगढ़

मितानिन दिवस पर सभापति ने किया मितानिनों का सम्मान
24-Nov-2023 3:18 PM
मितानिन दिवस पर सभापति ने किया मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 नवंबर।
मितानिन दिवस पर नगरनिगम सभापति जयंत ठेठवार ने पार्षदों के साथ मिल कर वार्ड में सेवारत 24 मितानिनों का साल व श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम के संबंध में जयंत ठेठवार ने बताया कि मितानिन बहनें समाज व स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सजग व तत्पर रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत रहती हैं।

मितानिन बहनों का यह योगदान समाज व प्रदेश के लिए अमूल्य है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। मितानिनों का यह योगदान समाज को एक दिशा देती है। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन में काफी मददगार है। हमे प्रसन्नता होती है जब साल में एक बार मितानिन दिवस के रूप में हमे उनका सम्मान करने का सुअवसर प्राप्त होता है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं, मितानिन सम्मान समारोह में शामिल वार्ड नम्बर 06,07,11,12,13,20 के मितानिन और पार्षद जयंत ठेठवार, संजय देवांगन, लक्ष्मी साहू, आरिफ हुसैन, लकेश्वर मिरी, प्रभात साहू शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट