रायगढ़

निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्याम शर्मा ने किया मुख्य निर्वाचन अधिकारी का पुतला दहन
17-Nov-2023 4:09 PM
निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्याम शर्मा ने किया मुख्य निर्वाचन अधिकारी का पुतला दहन

चुनाव प्रक्रिया को बताया असंवैधानिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 नवंबर।
रायगढ़ विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर केंद्र सरकार के दबाव में लोकतंत्र के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का कलेक्ट्रेट गेट पर पुतला दहन किया।

रायगढ़ विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्याम शर्मा ने गुरुवार की शाम कलेक्टोरेट के सामने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का पुतला दहन किया। राधे श्याम शर्मा ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर लोकतंत्र के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन कि प्रक्रिया पूर्ण रूप से दोषपूर्ण है। असंवैधानिक तरीके से पांचों राज्यों मे चुनाव हो रहा है, जिसकी लिखित शिकायत भी मैंने की है। दोनों ही राजनीतिक दल आचार संहिता लगने के बाद लोक लुभावन घोषणा पत्र जारी किये है,जो आचार संहिता का उल्लंघन है, उन्होंने ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट से चुनाव कराने व वर्तमान चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की।  


अन्य पोस्ट