रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 नवंबर। जिले में चुनाव के मद्देनजर वाहनों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए प्रत्याशी साडिय़ां और कम्बल भी बांटते हैं, लिहाजा वाहनों को बारीकी से जांच किया जा रहा है।
सीमावर्ती ओड़ीसा क्षेत्र ओर से आ रहे वाहनों पर पुलिस विशेष कर निगाह रखे हुए है। इसी क्रम में बुधवार की शाम मेडिकल कॉलेज रोड पर चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा पेट्रोलिंग दौरान ओड़ीसा पासिंग पिकअप क्रमांक ओडी 23 पी-9990 में संदिग्ध सामग्री लोड होने की आशंका पर चेक किया गया।
पिकअप चालक सुरेश जयसवाल (55) से वाहन में रखी सामग्रियों के संबंध में पूछताछ कर वाहन को चेक किया गया। वाहन में लोड 11 बड़ी बोरियों में नये सिंगल बेड कंबल 172 कीमत करीब 1,50,000 का रखा हुआ मिला जिस संबंध में सुरेश जयसवाल से कंबलों के क्रय-विक्रय का रसीद पेश करने कहा गया।
सुरेश जयसवाल कोई भी रसीद या दस्तावेज कंबलों के संबंध में पेश नहीं कर पाया जिससे कंबलों का अवैधानिक उपयोग या अपराध से संबंधित होने की शंका पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा धारा 102 सीआरपीसी के तहत कंबल की जब्ती की गई है।