रायगढ़

छापा, 154 लीटर महुआ शराब जब्त
15-Nov-2023 8:00 PM
छापा, 154 लीटर महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 नवंबर। अवैध शराब भट्टियों पर पुलिस ने छापामार कर 154 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। 

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। मतदान तिथि को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चैकी प्रभारीगण को अवैध शराब और चुनाव प्रलोभन सामग्रियां पर सतत निगाह रखकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

इस संबंध में सभी प्रभारी क्षेत्र में स्टाफ और मुखबिर लगाकर सूचनाएं ली जा रही है। इसी कड़ी में कल दोपहर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के भदरापाली और कुकरी झरिया में कुछ ग्रामीण अवैध रूप से महुआ शराब बनाया जाता है। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपनी टीम के साथ दोनों स्थानों पर शराब रेड कार्रवाई किया गया। जहां मौके पर शराब बनाने वाले नदारद मिले पुलिस ने शराब बनाने के पात्र और तैयार कर रखी हुई शराब की विधिवत गवाहों के समक्ष जब्ती कर थाना लाया गया है।

ग्राम भदरी पाली डबरी के पास से पुलिस ने 80 लीटर महुआ शराब तथा ग्राम कुकरी झरिया में 70 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की गई है। दोनों ही कार्रवाई में पुलिस ने कुल 150 लीटर महुआ शराब की लावारिस अवस्था में धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर अवैध शराब के बनाने वालों की पतासाजी कर रही है। वहीं एक अन्य शराब रेड कार्रवाई में खरसिया पुलिस ने आरोपी बोट लाल चौहान (44 वर्ष) बसनाझर से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की पृथक से किया गया है। इस प्रकार खरसिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 154 लीटर अवैध महुआ शराब की जब्ती की गई है। 


अन्य पोस्ट