रायगढ़

लोकतंत्र के महापर्व में मतदान की आहुति श्रेष्ठ नागरिक होने का परिचय- पायल अग्रवाल
14-Nov-2023 4:02 PM
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान की आहुति श्रेष्ठ नागरिक होने का परिचय- पायल अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 नवंबर।
जिले की समाज सेविका और लायन्स क्लब सहित  सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी अग्र महिला पायल अग्रवाल ने प्रदेश के नागरिकों, माताओं, बहनों सहित नव मतदाताओ से आगामी 17 तारीख को होने वाले चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान हेतु अपील की है।

पायल अग्रवाल ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है मतदान के दौरान केवल वोट डाल कर कर्तव्यों की इतिश्री तक सीमित नही बल्कि मतदान हमारे लोकतंत्र की मजबूती की नींव और पाँच साल राज्य का विकास करने वाली सरकार को चुनने के लिए अहम है।

इसलिए यह आवश्यक है कि अनिवार्य रूप से मतदान कर सही उम्मीदवारों का चुनाव करे जो क्षेत्र की समस्याओं को धर्म जाति क्षेत्र से परे उठ कर कर सके। निडरता के साथ ईमानदारी के साथ मतदान किए जाने की आवश्यक बताते हुए पायल ने कहा मतदान की अनिवार्यता ही लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखती है। अपने समाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पायल ने  17 नवम्बर को लोकतंत्र के इस महायज्ञ में मतदान की आहुति डालने की अपील की है। पहले मतदान फिर खान पान की बात कहते हुए कहा अपने-अपने घरों से बाहर आकर अपना वोट जरूर डालें। तभी आप ओर हम  देश एवम राज्य के विकास में अपनी सहभागिता निभा सकते हंै।

श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि राज्य की बेहतरी के साथ सभी गरीब दुखी,जरुतमन्दों सभी वर्गों के लोगो एवम अपने पारा टोला, मोहल्ला,गाँव,कस्बा,शहर विकास के उद्देश्य से बनाई गई योजनाओं का लाभ तभी शहर वासियों को मिल सकता है, जब हमारा प्रतिनिधि व विधायक इमानदार वजनता के दुख दर्द को अपना समझने वाला संवेदनशील हो।

सभी संकल्प के साथ मतदान करे कि मेरा वोट उस प्रत्याशी को जाएगा,जो विकास के लिए प्रयत्नशील रहेगा। सभी मतदाता लोकतंत्र के महाकुंभ में जरूर अपना कीमती वोट डालकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पालन करें। सही वोट डालना राष्ट्र के प्रति हर किसी का पहला कर्तव्य है। बिना लालच से मतदान करके ही हम समस्या मुक्त वातावरण तैयार कर सकते है।

 


अन्य पोस्ट