रायगढ़

बाल मंदिर में बच्चों को वितरित हुए यूनिफॉर्म
08-Nov-2023 3:11 PM
बाल मंदिर में बच्चों को वितरित हुए यूनिफॉर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 नवंबर।
बाल मंदिर में बच्चों को वितरित हुए यूनिफॉर्म’ शहर के हृदय स्थल में स्थित शिक्षण संस्थान बाल मंदिर में बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण का सराहनीय कार्य किया गया। ऐसे बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और समय पर यूनिफॉर्म खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते उनके हित में विचार करते हुए बाल मंदिर संचालन समिति महिला मंडल एवं प्राचार्य के सम्मिलित प्रयास से छात्रों हेतु यूनिफॉर्म की व्यवस्था की गई, जिससे बच्चे यूनिफॉर्म में स्कूल आ सके और अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से बिना किसी तकलीफ के पूर्ण कर सके।

कक्षा केजी से कक्षा 7वीं तक के बच्चों को उनके नाप अनुसार यूनिफॉर्म वितरित किया गया। यूनिफॉर्म वितरण का कार्यक्रम शनिवार को रखा गया था बच्चों में नए यूनिफॉर्म पाने का उत्साह दिखाई पड़ रहा था। 

वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष महिला मंडल श्रीमती सारस्वत एवं उपाध्यक्ष श्रीमती तामस्कर उपस्थित रहे और बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण किया। उन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उनसे बातें की उन्हें अच्छे से पढऩे के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कातोरे ने की और उन्होंने बच्चों को अच्छे से मन लगा कर पढऩे और नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया। शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती पटेल सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किए। 
 


अन्य पोस्ट