रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 नवंबर। गुरूवार की दोपहर रायगढ़-बिलासपुर मार्ग में एनएच 49 में तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो लोगों को जोरदार ठोकर मार दी। दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर एनएच 49 में ग्राम चपले के पास एक अर्टिगा कार के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो लोगों को जोरदार ठोकर मार दी। कार और बाईक की टक्कर से दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। मौके पर उपस्थित लोगों ने इस घटना की जानकार तत्काल डायल 112 में दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस जगह में रफ्तार की वजह से लगातार सडक़ दुर्घटनाएं घटित होते आ रही है, जिसमें अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है वहीं उससे अधिक लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं।