रायगढ़

अंडर 14 क्रिकेट में जबरदस्त सफलता
28-Oct-2023 2:57 PM
अंडर 14 क्रिकेट में जबरदस्त सफलता

 एलिट मैचों के लिए 5 खिलाडिय़ों का चयन

रायगढ़, , 28 अक्टूबर। अंडर 14 क्रिकेट मे जिले के 5 खिलाडियों का चयन एलिट मैचों हेतु हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों हुए  अंडर 14 के प्लेट ग्रुप मैच में रायगढ़ जिले की टीम सेमी फाइनल तक पहुंची थी।  सेन गुप्ता, युवराज यादव, अंकुश कुमार एवं अंकित मिश्रा का चयन किया गया है। इन खिलाडियों के चयन से युवाओं में खुशी की लहर फैल गई है। इनके चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, जिला स्तरीय अम्पायर महेश दधीचि, चंद्रेश यादव, मलय आईच, आदित्य शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।


अन्य पोस्ट