रायगढ़

अवैध महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
26-Oct-2023 3:26 PM
अवैध महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 26 अक्टूबर। शहर में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर कोतवाली पुलिस लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। गत दिनों कोतवाली मधुबनपारा, रियापारा और संजय मार्केट में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर शराब रेड कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

इसी क्रम में बुधवार की शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को नया जगतपुर वार्ड में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा नया जगतपुर में संदेही कार्तिक एक्का के घर पर शराब रेड कार्रवाई किया गया।

कोतवाली पुलिस द्वारा शराब रेड कार्रवाई में आरोपी कार्तिक एक्का (28) के पास से 7 लीटर महुआ शराब कीमती 700 आरोपी की जब्ती कर आरोपी को मय शराब थाने लेकर आया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में 34(2),59(क) के तहत आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

 


अन्य पोस्ट