रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, , 25 अक्टूबर। घर में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कल थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रायकेरा का शिव प्रसाद बेहरा द्वारा अवैध रूप से आसपास क्षेत्र में शराब की बिक्री करता है।
सूचना पर एसडीओपी धररमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर टीम द्वारा कल देर शाम ग्राम रायकेरा में आरोपी के घर की घेराबंदी कर रेड किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मकान, बाड़ी की विधिवत तलाश ली गई जिसमें आरोपी के कब्जे से 72 पाव देशी प्लेन, 279 अंग्रेजी शराब और 70 बियर की बोतल समेत जरीकन और प्लास्टिक बॉटल में भरी 101 लीटर महुआ शराब कुल 206 लीटर शराब कीमती 73000 का बरामद हुआ है।
घरघोड़ा पुलिस पहले भी आरोपी शिव प्रसाद के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अवैध शराब के भारी मात्रा में जप्त पर आरोपी शिव प्रसाद बेहरा उम्र 52 साल निववासी रायकेरा थाना घरघोड़ा के विरूद्ध आबकारी एक्ट की गैर जमानती धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही की गई है।