रायगढ़

110 पाव शराब के साथ दो गिरफ्तार
25-Oct-2023 2:53 PM
110 पाव शराब के साथ दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अक्टूबर।
कोतवाली पुलिस ने 110 पाव देशी प्लेन शराब के साथ दो आरोपियों को  गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा शहर के संजय मार्केट के लोकेश निषाद तथा दिलीप आचार्या के नाश्ता होटल में अवैध रूप से शराब विक्रय की सूचना पर दबिश दी गई।

पुलिस टीम ने आरोपी लोकेश निषाद के कब्जे से 56 पाव देशी प्लेन-देशी मसाला मदिरा की जब्ती की गई है। वहीं आरोपी दिलीप आचार्या के कब्जे से 54 पाव देशी प्लेन मदिरा कुल 110 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 9,270 की जब्ती आरोपियों से किया गया है। थाना कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 
 


अन्य पोस्ट