रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उडऩदस्ता दल , स्थैतिक निगरानी दल और पुलिस टीमों ने वाहन चेकिंग और तेज कर दिया गया है। कल रायगढ़-खरसिया एनएच 49 पर ग्राम चपले के पास खरसिया पुलिस और उडनदस्ता दल द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अवैध पटाखों से भरी एक माल वाहक ऑटो को पकड़ा गया है, थाना खरसिया में वाहन चालक पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन पर पुलिस टीमें क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वाड के साथ सामंजस्य बनाकर संदिग्ध रकम व मादक पदार्थों के परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खरसिया पुलिस और उडऩदस्ता दल द्वारा एनएच 49 पर ग्राम चपले के पास वाहन चेकिंग के दौरान माल वाहक ऑटो सीजी 12 बी.ई. 6659 में वाहन चालक को पटाखें परिवहन करते पकड़ा गया।
वाहन के चालक दिनेश राठौर उम्र 45 साल निवासी रतनमहका चैकी खरसिया ने वाहन में लोड पटाखों को खरसिया से रायगढ़ लेकर जाना बताया जिससे पटाखों के परिवहन संबंधी बिलध्कागजात की मांग करने पर कोई बिल-दस्तावेज नहीं होना बताया। मौके पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा वाहन समेत अवैध पटाकों एवं वाहन चालक को थाना खरसिया लाया गया। वाहन से जप्त पटाखों की कीमत 5 लाख रूपये से अधिक की बतायी जा रही है।
एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध पटाखों की विधिवत जब्ती कर खरसिया पुलिस द्वारा वाहन चालक पर थाना खरसिया में विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन पर बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने और रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।