रायगढ़

करंट से जंगली सुअर का शिकार, जांच जारी
25-Oct-2023 1:49 PM
करंट से जंगली सुअर का शिकार, जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अक्टूबर।
कल शाम रायगढ़ रेंज के बंगुरसिया सर्किल के ग्राम नवापाली जंगल में करंट से सुअर की मौत हो गई।  जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंची।  

इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ रेंज के बंगुरसिया सर्किल के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागांव क्षेत्र में सोमवार को कुछ शिकारियों ने अवैध तरीके से वन्यप्राणियों के शिकार के लिये करंट प्रवाहित तार बिछाया था जिसकी चपेट में आने से एक जंगली सुअर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

इस संबंध में जब रायगढ़ रेंजर लीला पटेल से मोबाईल पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि यह मामला वाईल्डलाईफ का है तो आप एसडीओ से चर्चा करी लिजिए। फिलहाल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आगे की प्रक्रिया में जुटे हैं।

 


अन्य पोस्ट