रायगढ़

रायगढ़, 23 अक्टूबर। फ्रूट ड्रिंक बाटल में महुआ शराब का भरकर बेच रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से 16 बॉटल में भरी महुआ शराब मिली।
पुलिस के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रियापारा का छबिलाल उरांव अपने घर पर फ्रूट ड्रिंक बॉटल पर महुआ शराब भरकर चोरी छिपे बेच रहा है। कोतवाली पुलिस ने उसके घर छापा मारकर संदेही को अवैध शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ की।
आरोपी छबिलाल के घर आंगन पर पानी बोतल और एप्पी फीज , बी-एप्पी फीज की बोतल में भरी महुआ शराब रखा हुआ मिला आरोपी के कब्जे से 1 पानी बोतल और 125 उस वाली एप्पी फीज और बी-एप्पी फीज ड्रिंकिंग वॉटर पर में बिक्री हेतु भरी हुई महुआ शराब (3 लीटर) की जप्ती गवाहों के समक्ष की गई है। थाना कोतवाली में आरोपी छबि लाल उरांव उम्र 25 वर्ष निवासी रियापारा मस्जिद के सामने थाना कोतवाली के आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।