रायगढ़

भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में मोबाइल पर सट्टा, 4 गिरफ्तार
23-Oct-2023 4:54 PM
भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में मोबाइल पर सट्टा, 4  गिरफ्तार

आरोपियों से 11 हजार और 4 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अक्टूबर।
भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे चार लोगों को चक्रधर नगर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से नगदी रकम समेत चार मोबाईल जब्त किया है। 

पुलिस के अनुसार कल थाना चक्रधरनगर अंतर्गत कौहाकुंडा पहाड़ मंदिर के पास शहर के कुछ युवकों के द्वारा भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में बॉल दर बॉल सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों से मोबाइल पर संपर्क कर सट्टा नोट करने की सूचना पुलिस को मिली। तत्काल थाना चक्रधरनगर एवं साइबर सेल स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी का रेड कार्रवाई की गई। 

मौके पर टीम ने शहर के चार युवक शाहीद खान, विनय देवांगन, करण सारथी, बिट्टू सारथी को मोबाइल पर सट्टा नोट करते और कागज में विवरण लिखते पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से क्रिकेट सट्टा में लगी 11,120 रूपये नकद, 4 मोबाइल और कागज में लिखा सट्टा विवरण की जब्ती की गई है।  
आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
 


अन्य पोस्ट