रायगढ़

धारदार हथियार लहरा रहा युवक पकड़ाया
22-Oct-2023 9:04 PM
धारदार हथियार लहरा रहा युवक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अक्टूबर।
मेन रोड पर धारदार कत्ता लहरा रहे युवक को तमनार पुलिस ने पकड़ा।

कल सुबह ग्राम भ्रमण दौरान थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बासनपाली तमनार का कृष्णा राठिया सार्वजनिक जगह मेन रोड बासनपाली चौक के पास लोहे का हथियार लेकर लहरा रहा है, जिससे आने जाने वाले राहगीर भयभीत हैं।

सूचना द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी को तत्काल मौके पर जाकर कार्रवाई का निर्देश दिये। मौके पर पहुंची तमनार थाने की पुलिस टीम को मेन रोड पर लोहे का धारदार कत्ता लहराते हुये सुरक्षा पूर्वक पकड़ा। आरोपी कृष्णा राठिया (25 वर्ष) बासनपाली थाना तमनार के कब्जे से एक लोहे का धारदार कत्ता की गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।  आरोपी के कृत्य पर थाना तमनार में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड बाद तमनार पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट