रायगढ़

जिपं सदस्य गोपिका ने लिया नामांकन फार्म बढ़ सकती है ओपी चौधरी की मुश्किलें
22-Oct-2023 4:13 PM
जिपं सदस्य गोपिका ने लिया नामांकन फार्म  बढ़ सकती है ओपी चौधरी की मुश्किलें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,  22 अक्टूबर। भाजपा से ओपी चौधरी का नाम फायनल होने के बाद रायगढ़ विधान सभा में बगावत की चिंगारी भडक़ने की आशंका है। जिला पंचायत सदस्य गोपिका गुप्ता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने शनिवार को नामांकन फार्म खरीदा है।

रायगढ़ विधानसभा से चुनाव लडऩे के लिए भाजपा में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त थी, परंतु पार्टी ने सभी को दरकिनार कर ओ पी चौधरी पर विश्वास जताते हुए रायगढ़ विधान सभा से उन्हें टिकट दी गयी है। ओपी प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही भीतरघात होने की आशंका जताई जा रही थी।

हालांकि अधिकांश दावेदार ओ पी चौधरी के साथ प्रचार अभियान में जुड़ कर पार्टी में एकता साबित करने में लगे हैं।

गोपिका ने शनिवार को नामांकन फार्म भी खरीदा है, जिससे उनके निर्दलीय चुनाव लडऩे के कयास लगाये जा रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी ओ पी चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती है।

गोपिका के चुनाव लडऩे पर सीधे बीजेपी को ही नुकसान होगा। जिसे देखते हुए भाजपा के बड़े नेता उन्हें समझाने में जुट गए हैं।


अन्य पोस्ट