रायगढ़
बांगो डेम में मिली बच्चे की लाश
13-Oct-2023 2:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अक्टूबर। तेलिकोट के पास औरदा पूल में बांगों डैम में बहती हुई एक बच्चे की लाश मिली है, जो डैम के गेट में फंसी हुई थी, जिसकी उम्र लगभग 13 ,14 साल की बताई जा रही है। बच्चे की लाश डैम में बहकर औरदा पूल में गेट में फंसी हुई मिली थी, जिसे ग्रामीणों ने देखा तो ग्राम कोटवार ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संज्ञान लेते हुए बच्चे की लाश को बाहर निकाला गया उसके पश्चात लाश को मर्चुरी में रखवा दिया गया है, फिलहाल अभी तक बच्चे की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी हैं, पुलिस पतासाजी में जुट गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे