रायगढ़

आचार संहिता लगते ही शुरू हुई संपत्ति विरूपण की कार्रवाई
10-Oct-2023 9:25 PM
आचार संहिता लगते ही शुरू हुई संपत्ति विरूपण की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए छत्तीसगढ़ में 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिसके तहत जिले में शासकीय, अशासकीय भवनों व संपत्तियों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर, होर्डिग्स एवं नारे स्लोगन तत्काल हटाये जाने के निर्देश है। इसी तारतम्य में रायगढ़ जिले में अधिकारियों ने फील्ड पर उतरकर संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई की।

आचार संहिता लागू होते ही रायगढ़ शहर में नगर निगम कमिश्नर सुनील चंद्रवंशी व एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा के नेतृत्व में सब इंजीनियर, सहायक राजस्व निरीक्षक सहित कर्मचारियों की 10 टीम द्वारा 10 वाहन लेकर सडक़ों, गली-मोहल्ले में लगे फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर को संपत्ति विरूपण नियम के तहत निकाले गए।

इस दौरान निगम कमिश्नर, एसडीएम, तहसीलदार, डिप्टी कमिश्नर सहित निगम की टीम ने सडक़ों पर पैदल मार्च कर सडक़ों के स्ट्रीट लाइट पर लगे फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स को निकलवाया गया।


अन्य पोस्ट