रायगढ़

अवैध महुआ शराब संग 4 गिरफ्तार
10-Oct-2023 9:22 PM
अवैध महुआ शराब संग 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 अक्टूबर। बारह सौ अवैध महुआ शराब के साथ चार लोगों को पूंजीपथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के कुछ लोग अवैध रूप से महुआ शराब की आसपास क्षेत्र में बिक्री करते हैं। अवैध गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्रवाई के लिये थाना स्टाफ की टीम तैयार किया गया और सुनियोजित तरीके से इलाके की घेराबंदी कर  शराब रेड कार्रवाई की गई जिसमें 4 आरोपी अशोक अजय, राजेंद्र बर्मन, सरोज कुमार जाटवार और सुरेश कुमार खुंटे को अलग-अलग स्थान से पुलिस पार्टी ने शराब के साथ पकड़ा।

आरोपियों के पास से 200-200 उस भरा हुआ महुआ शराब की कुल 1200 पाउच (240 लीटर महुआ शराब) कीमत 24 हजार का जब्त किया गया है। आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में पृथक पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट