रायगढ़

उप स्वास्थ्य केन्द्र से बैटरी, पंखा, कूलर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
09-Oct-2023 2:53 PM
उप स्वास्थ्य केन्द्र से बैटरी, पंखा, कूलर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 अक्टूबर। उप स्वास्थ्य केंद्र नूनदरहा से बैटरी, पंखे, कूलर चोरी करने वाले आरोपी को आज घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपी से एक बैटरी और माइक्रोटेक कंपनी का इनवर्टर की जब्ती की गई है ।

उप स्वास्थ्य केंद्र में चोरी को लेकर 4 अक्टूबर को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अमला तिग्गा द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 30 सितंबर की सुबह उप स्वास्थ्य केन्द्र नूनदरहा के दरवाजा को ताला बंद करके अपने ससुराल रायगढ़ गई थी। दूसरे दिन 4 अक्टूबर की सुबह वापस उप स्वास्थ्य केन्द्र गई तो वहां का गेट खुला हुआ था, अंदर जाकर देखी स्वास्थ्य केन्द्र से 01 बैटरी मय इन्वर्टर, 3 पंखे, 1  कूलर, 1 बी.पी. मशीन, 1 वेट मशीन और 3 रजिस्टर को कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में उप स्वास्थ्य केन्द्र का ताला तोड़ कर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया था।

प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर धारा 457,380 भा.द.वि. के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर सूचना पर संदेही भारत राठिया निवासी नुनदरहा, थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो 3 अक्टूबर की रात्रि अपहृत मसरूका को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी भारत राठिया (23) के मेमोरंडम कथन पर चोरी संपत्ति एक एक्साईड कंपनी बैटरी तथा एक माइक्रोटेक कंपनी का इन्वर्टर जुमला कीमती 19,500 रूपये जब्त कर बरामद किया गया। आरोपी द्वारा शेष अपहृत संपत्ति को अज्ञात फेरी कबाडिय़ों के पास बिक्री कर बिक्री रकम को खाने पीने में खर्च करना बताया गया। आरोपी को घरघोड़ा पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 


अन्य पोस्ट