रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अक्टूबर। लैलूंगा नगर पंचायत में अस्थिरता की स्थिति सदैव बनी रही है चुनावी समय मे नगर पंचायत लैलूंगा की कांग्रेसी अध्यक्ष मंजू मित्तल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस के लिए बड़ा झटका लगा दिया है।
लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लडक़र कुर्सी हासिल किया था। साढ़े तीन साल बाद विधानसभा चुनाव के समय में अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष पर लगाये गए आरोपों के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिला कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया गया था। आवेदन पर कार्रवाईकरते हुए जिला कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 ( यथा संशोधित) की धारा 43-क के तहत प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव के सम्मिलन होने की सूचना पत्र जारी किया गया है।
लैलूंगा नगर पंचायत के अध्यक्ष व समस्त पार्षदों को छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 (यथा संशोधित) की धारा 43-क के तहत अध्यक्ष, नगर पंचायत लैलूंगा के विरूद्ध प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव संबंधी कार्रवाई हेतु सम्मिलन 17 अक्टूबर दिन मंगलवार को समय प्रात: 11 बजे कार्यालय नगर पंचायत लैलूंगा के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। सम्मेलन में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया है।